31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर आर्ट्स में पूर्वी सिंहभूम राज्य में सबसे पीछे

– इंटर आर्ट्स में जिले का रिजल्ट 71.70 प्रतिशत- बीते वर्ष की तुलना में 15.96 फीसदी रिजल्ट गिरा – पिछले वर्ष नौवें स्थान पर रहा जिला, इसबार 24 वें नंबर परवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स के रिजल्ट में इस बार जिले का ग्राफ औंधे मुंह नीचे गिरा है. इस बार जिले का रिजल्ट औसतन 71.70 प्रतिशत […]

– इंटर आर्ट्स में जिले का रिजल्ट 71.70 प्रतिशत- बीते वर्ष की तुलना में 15.96 फीसदी रिजल्ट गिरा – पिछले वर्ष नौवें स्थान पर रहा जिला, इसबार 24 वें नंबर परवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स के रिजल्ट में इस बार जिले का ग्राफ औंधे मुंह नीचे गिरा है. इस बार जिले का रिजल्ट औसतन 71.70 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 87.66 प्रतिशत था. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जिले का रिजल्ट 15.96 प्रतिशत कम रहा है. इस बार जिले से 9874 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट में जिला राज्य में सबसे नीचे 24वें स्थान पर है, जबकि पिछले वर्ष नौवें स्थान पर था. स्टेट टॉपर्स की सूची में इस बार भी जिले से कोई विद्यार्थी स्थान नहीं पा सका है, जबकि पड़ोसी जिला सरायकेला-खरसावां स्थित सिंहभूम कॉलेज चांडिल का छात्रा रूबी गोराई राज्य में दूसरे स्थान पर रही है.सरायकेला का रिजल्ट बिगड़ा, प. सिंहभूम का सुधराकोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों को देखा जाये, तो सुविधा संपन्न पूर्वी सिंहभूम की तुलना में सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिला का रिजल्ट सुधरा है. कोल्हान में सरायकेला-खरसावां जिला इस बार भी नंबर वन रहा है. हालांकि इस बार सरायकेला-खरसावां का रिजल्ट 80.65 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के रिजल्ट की तुलना में 9.14 प्रतिशत कम रहा है. पिछले वर्ष यह जिला राज्य भर में जहां पांचवें स्थान पर था, इस बार 16वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम में इस बार इंटर आर्ट्स का रिजल्ट सुधरा है. इस बार इस जिले का रिजल्ट 79.77 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 78.22 प्रतिशत ही था. इस बार पश्चिमी सिंहभूम दो सीढ़ी ऊपर चढ़ा है और 16वें स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें