जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग के वैट ऑडिट को लेकर काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. वैट ऑडिट को लेकर नियमत: 10 करोड़ से ऊपर के बिजनेस वाली कंपनियों या उसके मालिकों को नोटिस भेजने का प्रावधान होता है, लेकिन 10 करोड़ से नीचे के भी व्यापारियों को नोटिस भेज दिया गया है, जिसको लेकर व्यापापारी परेशान हैं.
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विजय आनंद मूनका, मानव केडिया और श्रवण काबरा ने वैट ऑडिट और अपील के ज्वाइंट कमिश्नर रघुवंशमणि लाल से मुलाकात की तथा व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया.
ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि 10 करोड़ से नीचे के व्यापारियों को नोटिस के जवाब में सिर्फ यह लिख कर दे देना है कि वे लोग इसकी परिधि में नहीं आते हैं. रघुवंशमणि लाल ने बताया कि वैट ऑडिट में जहां तक छूट की बात है तो यह मुख्यालय के स्तर का मामला है, जिस पर बातचीत करने के बाद ही हल निकाला जायेगा.