जब्त सैंपल को जांच के लिए रांची लैब भेजा जायेगा. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर अनियमितता पाये जाने पर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. निदेशक खाद्य प्रमुख डॉ. प्रवीण चंद्रा के आदेश पर शनिवार को टीम शहर आयी थी.
Advertisement
खाद्य विभाग ने लिये 24 सैंपल
जमशेदपुर: रांची से आयी फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को अभियान के अंतिम दिन भी टीएमएच की कैंटीन सहित शहर के होटलों, रेस्टोरेंटों और दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कुल 24 खाद्य सामग्रियों का सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर केपी सिंह ने बताया कि सोमवार को एक टीम ने बिष्टुपुर-साकची इलाके में […]
जमशेदपुर: रांची से आयी फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को अभियान के अंतिम दिन भी टीएमएच की कैंटीन सहित शहर के होटलों, रेस्टोरेंटों और दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कुल 24 खाद्य सामग्रियों का सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर केपी सिंह ने बताया कि सोमवार को एक टीम ने बिष्टुपुर-साकची इलाके में और दूसरी ने परसुडीह, सोनारी, धतकीडीह, मनीफीट स्थित दुकानों में छापेमारी की. दोनों टीमों में एक-एक डॉक्टर और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी थी.
इन स्थानों पर हुई छापामारी : परसुडीह बाजार समिति, मनीफीट ब्रेड फैक्ट्री,सोनारी में दो किराना दुकान हावड़ा ब्रेकरी,धतकीडीह,टाटा स्टील वर्क वेलफेयर सोसाइटी, बिष्टुपुर,टीएमएच की कैंटीन,नोवल्टी बार एंड रेस्टोरेंट, बिष्टुपुर, बृजवासी मिष्टान भंडार, मानगो शिव मंगल स्टोरी, मानगो, ओम भंडार, मानगो
इन सामानों के लिये गये सैंपल
आटा, मैदा, सूजी, सरसो तेल (चार प्रकार के), बन, ब्रेड, चाय पत्ती,अरहर दाल, मसूर दाल, चीनी, बिस्कुट, बेसन, राजमा, मूंगफली, ओट, काजू, मिर्चा पाउडर, कलाकंद,ग्लूकोज डी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement