जमशेदपुर: कारखाना निरीक्षक (जमशेदपुर अंचल 1) अरुण कुमार मिश्र ने टीएमएल ड्राइव लाइन यूनिट बी के दखलकार एसबी बोरवंकर, कारखाना प्रबंधक संपत कुमार को नोटिस जारी कर बगैर लिखित प्राधिकार के जुलाई ’13 में एक दिन की वेतन कटौती किये जाने के विषय में स्पष्टीकरण मांगा है.
कारखाना में कार्यरत रवींद्र नारायण सिंह ने कारखाना निरीक्षक से शिकायत की थी कि बगैर उनसे लिखित सहमति लिये जुलाई के वेतन से एक दिन का पैसा काट लिया गया. कारखाना निरीक्षक ने कहा है कि यह मामला वेतन भुगतान अधिनियम 1936 की धारा (7) की उप धारा (2) का उल्लंघन है. उन्होंने एक सप्ताह में समुचित जवाब मांगते हुए कहा है कि क्यों नहीं नियम उल्लंघन को लेकर कारखाने के दखलकार तथा कारखाना प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जाये.
क्या है मामला
टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राइव लाइन प्रबंधन ने जुलाई ’13 में सभी कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती की. पूर्व में कटौती से पहले नोटिस जारी किया जाता था, जिसमें कहा जाता था कि जिन्हें कटौती नहीं करवानी हो, वे लिखित आवेदनजमा कर दें. इस बार बगैर किसी नोटिस के वेतन कटौती की गयी. वैसे कर्मचारियों के बीच मौखिक रूप से यह कहा गया था कि यह कटौती उत्तराखंड में आयी तबाही में सहयोग के लिए की गयी है.