बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में आयोजित हुआ कंसर्ट फॉर नेपालयंग इंडियन के सदस्यों ने नेपाल के लिए जमा की राशिसंवाददाता, जमशेदपुरहम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल, पल ये हैं प्यार के पल, चल आ मेरे संग चल, चल सोचे क्या, छोटी सी है जिंदगी, कल मिल जायें तो होगी खुशनसीबी…, इस गीत ने यूनाइटेड क्लब के प्रांगण में बैठे सभी लोगों की आंखों को नम कर दिया और एक पल के लिए नेपाल में हुई त्रासदी की याद दिला दी.मौका था सीआइआइ के अंश यंग इंडियन की ओर से शनिवार शाम बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में आयोजित ‘कंसर्ट फॉर नेपाल’ का. फ्री ऑफ कॉस्ट में आये कोलकाता के जिंजर फीट एवं मॉक बैरीज म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत की शाम में हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी व नेपाली भाषा में गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया, वहीं नेपाल के लिए मदद की अपील भी की. ग्रुप के गायक सूर्य ने हम रहें या न रहें कल… गीत से अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने यारों दोस्ती बढ़ी हसीन है, ये न हो तो… जैसे गीतों से समां बांधा. फिर सूर्य ने माइकल जेक्शन के गीतों की झंकार से लोगों को नाचने पर विवश कर दिया. दूसरी प्रवेश द्वार पर यंग इंडियन के सदस्य वोलेंटियर की जिम्मेदारी निभाते हुए नेपाल के लिए डोनेशन कलेक्ट कर रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल…फोटो रिषी 10 से 12
बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में आयोजित हुआ कंसर्ट फॉर नेपालयंग इंडियन के सदस्यों ने नेपाल के लिए जमा की राशिसंवाददाता, जमशेदपुरहम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल, पल ये हैं प्यार के पल, चल आ मेरे संग चल, चल सोचे क्या, छोटी सी है जिंदगी, कल मिल जायें तो होगी खुशनसीबी…, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement