उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत कीर्तन प्रशिक्षण कैंप का रविवार को समापन होगा. शनिवार को लुधियाना से आये प्रिंसिपल सुखवंत सिंह की देखरेख में डेढ़ सौ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. सुखवंत सिंह ने अलग-अलग सत्र में लोगों को कीर्तन, शब्द और लय के बारे में बताया. उन्होंने सुर और शब्दों के प्रति गंभीरता बरतने की सलाह दी. कहा कि शब्द को कविता की तरह पढ़ें. उनमें जब सुर लग जायेंगे तो वह अपने आप लोकप्रिय हो जायेंगे. सुर कर्णप्रिय होने चाहिए. उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के पाठ को भी पढ़ने के तरीके बताये. इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह, महासचिव मुखिंदर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, रविंदर सिंह भाटिया, मनमोहन सिंह, मंजीत सिंह छोटू, ऋषि चावला, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान जसपाल कौर, सविता कौर, हरप्रीत कौर, शरणदीप कौर के अलावा नौजवान सभा के सदस्य भी मौजूद थे. 18 से योगा कैंपरिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा परिसर में 18 मई से योगा का दस दिवसीय कैंप लगाया जायेगा. कमेटी के प्रमुख मुखिंदर सिंह ने बताया कि पंतजलि योग केंद्र से जुड़े योगा प्रशिक्षक राजेश सुबह छह से साढ़े सात बजे तक गुरुद्वारा भवन में प्रशिक्षण देंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुर व शब्दों के प्रति गंभीरता बरतें : सुखवंत सिंह (16 ्रगुरुद्वारा)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत कीर्तन प्रशिक्षण कैंप का रविवार को समापन होगा. शनिवार को लुधियाना से आये प्रिंसिपल सुखवंत सिंह की देखरेख में डेढ़ सौ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. सुखवंत सिंह ने अलग-अलग सत्र में लोगों को कीर्तन, शब्द और लय के बारे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement