फ्लैग- अभिभावकों ने सबूत के साथ शिक्षा विभाग से की शिकायत संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल प्रबंधन पर एक बार फिर री-एडमिशन फीस लेने का आरोप लगा है. इस बार इससे संबंधित कई सबूत विभाग को अभिभावक की ओर से उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद विभाग ने एक बार फिर स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. प्रबंधन से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है कि आखिर वे किस परिस्थिति में राज्य मानव संसाधन विकास विभाग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि इसी सप्ताह एक अभिभावक ने शिक्षा विभाग में स्कूल प्रबंधन पर री-एडमिशन के नाम पर पैसे लेने की शिकायत की थी. इसके आलोक में विभाग की ओर से नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गयी थी. स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि स्कूल में री-एडमिशन फीस नहीं ली जाती है. डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि स्कूल को नोटिस भेजा गया है. अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है. जवाब के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. वर्जन स्कूल में री-एडमिशन के नाम पर कोई फीस नहीं ली जाती है. सिर्फ स्कूल के इंट्री प्वाइंट यानी नर्सरी और ग्यारहवीं में फीस ली जाती है. हम सोमवार को इसका लिखित जवाब विभाग को सौंप देंगे. – रंजीत चौधरी, प्रिंसिपल, राम कृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल
BREAKING NEWS
Advertisement
रामकृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल को दोबारा नोटिस
फ्लैग- अभिभावकों ने सबूत के साथ शिक्षा विभाग से की शिकायत संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल प्रबंधन पर एक बार फिर री-एडमिशन फीस लेने का आरोप लगा है. इस बार इससे संबंधित कई सबूत विभाग को अभिभावक की ओर से उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद विभाग ने एक बार फिर स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement