12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बीपीएल परिवारों को हर माह दो किलो चीनी

जमशेदपुर : बीपीएल (बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल, अंत्योदय) परिवारों को अब हर माह दो किलो चीनी मिलेगी. एक-एक किलो के पैकेट में दो किलो चीनी दी जायेगी. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के वारणा नगर की तात्या साहेब कोरे वारणा सहकारी साखर लि. कंपनी को झारखंड में चीनी आपूर्ति […]

जमशेदपुर : बीपीएल (बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल, अंत्योदय) परिवारों को अब हर माह दो किलो चीनी मिलेगी. एक-एक किलो के पैकेट में दो किलो चीनी दी जायेगी. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के वारणा नगर की तात्या साहेब कोरे वारणा सहकारी साखर लि. कंपनी को झारखंड में चीनी आपूर्ति करने का जिम्मा दिया है.
यह कंपनी 35 रुपये 55 पैसे प्रति किलो की दर से चीनी खरीद करेगी और 20 रुपये 57 पैसे प्रति किलो की दर से बीपीएल परिवारों को वितरित करेगी. वित्तीय वर्ष 2015 -16 में मई 15 से मार्च 16 तक सफेद चीनी आपूर्ति करने के संबंध में विभाग के विशेष सचिव रवि रंजन ने कंपनी को पत्र लिख कर जानकारी दी है.
लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में बीपीएल (बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल, अंत्योदय) परिवारों की कुल संख्या 36, 09, 833 है जिन्हें प्रतिमाह दो किलो चीनी प्रति परिवार अनुदानित दर पर आपूर्ति करना है. प्रतिमाह 70196.66 क्विंटल चीनी आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें