गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने बताया कि यह फिनाइल झारखंड और पश्चिम बंगाल के बाजारों में उपलब्ध है. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि यह फिनाइल प्रदूषण से मुक्त है. फिनाइल निर्माण में रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग किया गया है. यह जीवाणु नाशक है. उन्होंने बताया कि गोशाला में 500 लीटर फिनाइल बनाने की क्षमता है. जरूरत पड़ी तो हजार लीटर भी बना सकते हैं. गोशाला में फिनाइल बनाने के लिए रॉ-मैटेरियल पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है.
Advertisement
गो मूत्र से रोज बनता है 500 लीटर फिनाइल
चाकुलिया: चाकुलिया नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गोशाला में गो-मूत्र से फिनाइल का उत्पादन हो रहा है. इसमें डिस्टिल वाटर, हल्दी, रिफाइन और नीम पत्ता के रस का प्रयोग होता है. हर रोज यहां 500 लीटर फिनाइल का उत्पादन होता है. गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला ने बताया कि यह फिनाइल […]
चाकुलिया: चाकुलिया नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित गोशाला में गो-मूत्र से फिनाइल का उत्पादन हो रहा है. इसमें डिस्टिल वाटर, हल्दी, रिफाइन और नीम पत्ता के रस का प्रयोग होता है. हर रोज यहां 500 लीटर फिनाइल का उत्पादन होता है.
सीएम को पत्र
इस संबंध में श्री झुनझुनवाला ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और पशुपालन मंत्री को पत्र देकर गोशाला द्वारा गो-मूत्र से निर्मित फिनाइल की बिक्री और निर्माण में सरकारी स्तर पर सहयोग करने की मांग की है. सरकारी सहायता मिलने से गोशाला और दैनिक कर्मियों को भी रोजगार का साधन उपलब्ध होगा. फिनाइल निर्माण गोशाला के ट्रेनर वीरेंद्र गिरी और हेमंत अधिकारी की देख-रेख में किया जा रहा है. गोशाला द्वारा निर्मित फिनाइल की कीमत 35 रुपये (आधा लीटर), 65 रुपये (एक लीटर) और 265 (पांच लीटर) रुपये है. श्री झुनझुनवाला ने बताया कि गोशाला में गो मूत्र और जड़ी बूटियों से वनस्पति पेय, कामधेनु चंदन धूप, कामधेनु सिरप, हवन कंडा, कामधेनु उजाला, कामधेनु इसब लेप, कामधेनु केस निखार, एग्जिमा लोशन व 50 तरह की औषधियों का निर्माण किया जा रहा है सारी दवाएं झारखंड व बंगाल ेबेची जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जांच परख के बाद ही औषधियों का निर्माण किया जा रहा है. इन दवाओं में किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है.
मच्छर भगाने के लिए क्वायल
गोशाला में जड़ी-बूटियों से मच्छर भगाने का क्वायल भी बनाया जा रहा है. इससे मनुष्य के शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. 12 पीस क्वायल की कीमत 16 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement