घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई करें डीसी : ग्रामीणघोटाला उजागर होने के बाद सड़क निर्माण कराने का मामलासंवाददाता, जमशेदपुर पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत अंतर्गत बालियाचुआ गांव में घोटाला उजागर होने के बाद सड़क निर्माण किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि एक जिला पार्षद, पोटका प्रखंड कार्यालय में अनुबंध पर बहाल एक कर्मचारी रात के अंधेरे में सड़क बनाने में ठेकेदार को सहयोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि मनरेगा के तहत इस गांव के आसपास मिट्टी- मुरूम पथ में बिना कार्य कराये 567 मजदूर का फरजी वाउचर बना कर 7. 48 लाख रुपये का घपला किया गया. जांच का आदेश होने पर जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी मुरूम पथ का निर्माण रात में शुरू कर दिया गया. जिससे ग्रामीण भड़क गये और जेसीबी और ट्रैक्टर को घेर लिया. 9 मई को मामले की जांच करने डीडीसी,बीडीओ पहुंचे, तो जनप्रतिनिधि भाग खड़े हुए. जबकि जनप्रतिनिधि को जांच में सहयोग करना चाहिए था. मनेरगा में कार्य मजदूरों से कराया जाना है. ऐसे में जिला पार्षद अपनी पहुंच से मामले की लीपापोती कर सकते हंै. जांच कार्य प्रभावित नहीं हो, इसलिए डीसी स्वयं मामले पर निगाह रखंे और दोषियों पर कार्रवाई करें. प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान सिद्धेश्वर सरदार, महावीर सरदार, जोलेस सरदार, रामेश्वर सरदार, सुनील सरदार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement
घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई करें डीसी : ग्रामीण
घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई करें डीसी : ग्रामीणघोटाला उजागर होने के बाद सड़क निर्माण कराने का मामलासंवाददाता, जमशेदपुर पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत अंतर्गत बालियाचुआ गांव में घोटाला उजागर होने के बाद सड़क निर्माण किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement