15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआईटी के दो छात्रों को 1,05,000 डॉलर के सालाना वेतन पैकेज की पेशकश

जमशेदपुर : प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को अमेरिकी कंपनियों से एक लाख डालर से अधिक सालाना वेतन पैकेज पर नौकरी की पेशकश मिली है. एनआईटी के प्रभारी प्रोफेसर (मीडिया रिलेशंस) डा. राजीव भूषण ने आज एक बयान में कहा कि मौजूदा नियोजन प्रक्रिया में अमेरिका की एपिक सिस्टम्ज ने बीटेक कंप्यूटर […]

जमशेदपुर : प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को अमेरिकी कंपनियों से एक लाख डालर से अधिक सालाना वेतन पैकेज पर नौकरी की पेशकश मिली है.

एनआईटी के प्रभारी प्रोफेसर (मीडिया रिलेशंस) डा. राजीव भूषण ने आज एक बयान में कहा कि मौजूदा नियोजन प्रक्रिया में अमेरिका की एपिक सिस्टम्ज ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग शाखा के दो छात्रों क्षितिज गुप्त और अली जहीर को सालाना 1,05,000 अमेरिकी डालर सालाना (करीब 67 लाख रुपये) की पेशकश की है.

एनआईटी जमेशेदपुर के इतिहास में यह पहला मौका है जब संस्थान के छात्र को वेतन पैकेज के रुप में इतनी बडी राशि की पेशकश की गयी है.एपिक सिस्टम्ज कारपोरेशन विसकोंसिन स्थित वेरमोंट की प्रमुख स्वास्थ्य साफ्टवेयर कंपनी है.

इसके अलावा जापानी कंपनी वर्क्स एप्लीकेशंस ने दूसरा सर्वाधिक 32 लाख रपये सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की है. यह पेशकश दो छात्रों – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के शुभम सतीश बलदावा तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के भरत सिंह भंडारी को की गयी है. विज्ञप्ति के अनुसार अबतक 600 छात्रों को नौकरी की पेशकश मिली है. प्लेसमेंट सत्र जून 2015 तक चलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel