आदित्यपुर: अतिक्रमण व प्रशासनिक शिथिलता की वजह से आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के किनारे जलापूर्ति की पाइप बिछाने का काम डेढ़ साल में भी पूरा नहीं हुआ है. जबकि इसके लिये दो माह का समय निर्धारित किया गया था. जेएआरडीसीएल द्वारा बनवाये जा रहे फोर लेन एक्सप्रेस हाइवे के कारण पुरानी पाइप लाइन सड़क के अंदर चली गयी. इसकी जगह पर सड़क के दोनों ओर खरकई पुल से टायो गेट तक 9.5 करोड़ की लागत से नयी पाइप लाइन बिछायी जा रही है. यह काम पेयजल व स्वच्छता विभाग को मिला है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार गम्हरिया में केपीएस व घोड़ाबाबा मंदिर के पास अतिक्रमण हटाकर पाइप बिछायी गयी, लेकिन अभी भी आकाशवाणी के सामने व शेर-ए-पंजाब चौक, फुटबॉल मैदान व एस टाइप चौक के पास पाइप नहीं बिछाये जा सके हैं. पाइप का अभी भी बहुत काम बाकी है. करीब दस स्थानों पर पुरानी पाइप से नयी पाइप लाइन को जोड़ने का काम भी नहीं हुआ है.
पाइप बिछाने से पहले बन रहा ड्रेन
सड़क निर्माण कंपनी द्वारा हड़बड़ी में सड़क के किनारे रेडीमेड ड्रेन लगाये जा रहे हैं. कई स्थानों पर पाइप बिछाने का काम नहीं हुआ है, लेकिन ड्रेन लगा दिये गये हैं. पानी के पाइप की ब्रांच लाइन से कनेक्शन के लिये इन्हें फिर से हटाना पड़ सकता है.