13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर की 154 वीं जयंती पर सोसाइटी देगा श्रद्धांजलि

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए आशीष चौधरी ने बताया कि अनोखे अंदाज में सोसाइटी में टैगोर जयंती मनायी जायेगी. जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर, अकादमी के बच्चे, कला-मंदिर के छात्र-छात्राएं […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए आशीष चौधरी ने बताया कि अनोखे अंदाज में सोसाइटी में टैगोर जयंती मनायी जायेगी. जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर, अकादमी के बच्चे, कला-मंदिर के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ 9 मई उनके जन्म दिवस पर होगा. 9 मई का कार्यक्रम :सुबह 5: 30 बजे – प्रभात फेरीसुबह 6: 20 बजे – मुख्य अतिथि एवं सोसाइटी के अध्यक्ष का संबोधनसुबह 6:30 बजे – छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलिसुबह 6:40 बजे – सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिसुबह 7:15 बजे – आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारंभ शाम का कार्यक्रम :शाम 6:30 बजे – टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स टेल्को शाखा द्वारा बंदी आमी अंनतोकाल नृत्य गीति आलेख की प्रस्तुति शाम 7:10 बजे – टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स बारीडीह शाखा एवं केबुल शाखा द्वारा देश वंदना नृत्य गीति आलेख की प्रस्तुति शाम 7:45 बजे – टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स सोनारी शाखा एवं कदमा शाखा द्वारा रवींद्रनाथेर गानेर गोप्पो नृत्य गीति आलेख की प्रस्तुति शाम 8:25 बजे – टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स रवींद्र भवन शाखा द्वारा असीमेर गान नृत्य गीति आलेख की प्रस्तुति 10 मई का कार्यक्रम-शाम 07:00 बजे – टैगोर अकादमी के शिक्षिकाओं द्वारा सामान्य क्षति नृत्य गीति आलेख की प्रस्तुति.11 मई का कार्यक्रम- शाम 6:30 बजे – अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा टैगोर डांस ड्रामा चंडालिका की प्रस्तुति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें