वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची थाना क्षेत्र के न्यू काशीडीह कल्याणी क्लीनिक में घुसकर एक युवक ने आरएमपी डॉ संजय नंदी से रंगदारी मांगी. मना करने मारपीट की और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया. डॉ संजय ने काशीडीह लाइन नंबर नौ, मकान नंबर 250 निवासी दीपक तिवारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना तीन मई की है. प्राथमिकी के मुताबिक संजय को पांच लाख रुपये कर्ज चाहिए था. उसने दीपक से संपर्क किया. दीपक ने रांची में एक मित्र से कर्ज दिलाने का आश्वासन देकर संजय से हस्ताक्षर किए हुए कुछ ब्लैंक चेक लिए. दोनों के बीच लेन-देन के लिए एग्रीमेंट भी हुआ. लेकिन कुछ दिन बाद पैसे न मिलने पर संजय ने अपने चेक वापस मांगे. लेकिन दीपक ने बात टाल दी. वहीं आरोप है कि तीन मई को दीपक संजय की क्लीनिक में घुस गया और कर्ज दिलवाने के नाम पर किये गये एग्रीमेंट को आधार मानते हुए प्रत्येक महीने तीस हजार रुपये की रंगदारी मांगी. विरोध करने पर मारपीट की. कोट——–डॉ संजय नंदी ने लिखित शिकायत की है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. आपसी लेन देन को लेकर कुछ विवाद है.-गोपाल सिंह, थाना प्रभारी, साकची
BREAKING NEWS
Advertisement
डॉ नंदी से रंगदारी मांगी, की मारपीट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची थाना क्षेत्र के न्यू काशीडीह कल्याणी क्लीनिक में घुसकर एक युवक ने आरएमपी डॉ संजय नंदी से रंगदारी मांगी. मना करने मारपीट की और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया. डॉ संजय ने काशीडीह लाइन नंबर नौ, मकान नंबर 250 निवासी दीपक तिवारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement