19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हाजत में निर्दोष की मौत

जमशेदपुर/पोटका: कोवाली थाना की हाजत में भरत गौड़ हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए लाये गये सुनील लोहार ने कथित रूप से फांसी लगा कर जान दे दी. घटना शनिवार शाम 4:30 बजे की है, जिसके बाद देर शाम शव को एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद […]

जमशेदपुर/पोटका: कोवाली थाना की हाजत में भरत गौड़ हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ के लिए लाये गये सुनील लोहार ने कथित रूप से फांसी लगा कर जान दे दी. घटना शनिवार शाम 4:30 बजे की है, जिसके बाद देर शाम शव को एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जायेगा जबकि रिपोर्ट के आधार पर मौत की वजह साफ होगी.

सुनील को पुलिस ने पांच सितंबर को हिरासत में लिया था और 72 घंटे तक उसे हाजत में रखा गया. इस दौरान किन परिस्थितियों से वह गुजरा जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की इस पर अभी पुलिस कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. पूरे प्रकरण में जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हत्याकांड के चार सस्पेक्ट में भी सुनील लोहार का नाम नहीं था. थाना प्रभारी नीरज मिश्र ने

प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने जुलाई में हुए भरत गौड़ हत्याकांड मामले में सुनील को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया था, हाजत में उसे एक कंबल दिया गया था, जैसा कि किसी भी आरोपी को दिया जाता है. शाम करीब 4:30 बजे उसने कंबल का एक सिरा फाड़ कर खिड़की के सहारे फंदा लगाया और जान दे दी. दूसरी तरफ परिजनों का दावा है कि सुनील को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था. लगातार तीन दिन तक उसे टॉर्चर किया गया जिस कारण उसकी मौत हुई और पुलिस इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रही है. परिजनों की बातों पर डीएसपी की जांच रिपोर्ट से मुहर लगती प्रतीत हो रही है. डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में सुनील को पांच सितंबर को ही हिरासत में लिये जाने का उल्लेख किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने डीएसपी बचनदेव कुजूर को मामले की जांच के लिए कोवाली थाना भेजा. डीएसपी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को दे दी है, जिसके तुरंत बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी नीरज मिश्र तथा हाजत के बाहर पहरा दे रहे सिपाही को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने जांच रिपोर्ट की सभी बिंदुओं पर सूचना साझा करने से इनकार किया, लेकिन प्रथम दृष्टया जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी और सिपाही की लापरवाही को स्वीकार किया है.

हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
पोड़ाडीहा पंचायत के लखनसाइ गांव निवासी सुनील लोहार के परिजनों ने दावा किया है कि उसे गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस उसे पूछताछ के नाम पर साथ ले गयी थी. सुनील की मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को नहीं दी थी, मीडिया से जैसे ही घर वालों को इसकी सूचना मिली उनके घर में कोहराम मच गया. सुनील के परिवार में पत्नी सोहागी लोहार, पुत्र राजू लोहार, पुत्री मायनो लोहार, सुंदरी लोहार, सरला लोहार, टुनू लोहार और सुकलाल लोहार है. परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. सूचना पाकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी सुनील के घर पहुंचे तथा न्यायिक जांच कराने, परिवार के सदस्य को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है.

सुनील ने आत्महत्या की : डीएसपी
देर रात को कोवाली थाना पहुंचे डीएसपी बचनदेव कुजूर ने कहा है कि सुनील ने शनिवार शाम कंबल फाड़ कर खिड़की के सहारे फांसी लगा ली. कोवाली पुलिस उन्हें भरत गौड़ हत्याकांड में पूछताछ के लिए थाने लायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें