25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जमशेदपुर से विशेष लगाव खींच लाया’

जमशेदपुर: गोवा की राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा ने कहा है कि जमशेदपुर से उन्हें गहरा लगाव है. जमशेदपुर में उनके अनेक चाहने वाले एवं काफी रिश्तेदार भी रहते हैं. श्रीमती सिन्हा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर चार्टर्ड विमान से हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां से उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां ही वे रहेंगी. […]

जमशेदपुर: गोवा की राज्यपाल महामहिम मृदुला सिन्हा ने कहा है कि जमशेदपुर से उन्हें गहरा लगाव है. जमशेदपुर में उनके अनेक चाहने वाले एवं काफी रिश्तेदार भी रहते हैं. श्रीमती सिन्हा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर चार्टर्ड विमान से हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां से उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां ही वे रहेंगी.

बुधवार को वे एसएनटीआइ सभागार, बिष्टुपुर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. पत्रकारों से बातचीत में साहित्य सृजन से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्यपाल का पद संभालने के बाद भी उनकी लेखनी रुकी नहीं, उनकी सृजन यात्र आज भी जारी है. उन्होंने बताया कि वे कोलकाता विश्वभारती में व्याख्यान देने आयी थीं.

जमशेदपुर के चाहनेवालों का प्यार उन्हें यहां खींच लाया. विश्वभारती एवं कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से खासा प्रभावित श्रीमती सिन्हा ने कहा कि वहां उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाते समय उन्हें लगा कि प्रतिमा अब बोल उठेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें भाषा, साहित्य एवं संस्कृति से गहरा लगाव तथा हिंदी से भी खासा अनुराग था, इसीलिए उन्होंने हिंदी भवन बनवाया.

रुपहली दुनिया में नारी अस्मिता की तलाश
हिंदी में फिल्मों पर बहुत कम स्तरीय लेखन हुआ है. हिंदी फिल्मों में नारी चित्रण का विश्लेषण तो और भी कम हुआ है. नगर की दो साहित्य सेवी प्राध्यापिकाओं डॉ मुदिता चंद्रा एवं डॉ जूही समिर्पता द्वारा संपादित पुस्तक ‘नारी अस्मिता और भारतीय हिंदी सिनेमा’ इस कमी को तो पूरा करती ही है, हिंदी रजत पट पर उकेरी गयीं नारी पात्रों के माध्यम से रु पहली दुनिया में नारियों की अस्मिता की पड़ताल का प्रयास भी करती है.

नारी मुक्ति, नारी सशक्तीकरण जैसे नारों एवं उनके नाम पर सतरंगी प्रलोभनों के बीच यह काम आलोचकों को आमंत्रित करने वाला भी था, किंतु इस श्रमसाध्य मंथन का परिणाम पुस्तक रूप में सामने आया है. भावना प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित पौने दो सौ पृष्ठों की यह पुस्तक हिंदी सिनेमा के सौ वर्षीय सफर में स्त्री पात्रों की यात्र-कथा, उनके रूप-रंग-गंध में परिवर्तनों के विविध दौर तथा उसके साथ ही, स्वयं नारियों की सोच व दृष्टिकोण में आये बदलावों का ‘क्लीयर स्केच’ प्रस्तुत करती है. इसमें संग्रहित कुल 21 आलेख हिंदी सिनेमा में नारी चित्रण के विविध आयामों की पड़ताल करते हैं, जिनमें महिलाओं की सामाजिक-पारिवारिक स्थिति तथा उसकी खूबियों-खामियों की वर्तमान संदर्भों में समीक्षा उल्लेखनीय है.

पुस्तक हिंदी सिनेमा को देखने-समझने का नया नजरिया भी देती है, जो नारी-हितैषी (वूमन फ्रैंडली) समाज के निर्माण में सहायक हो सकती है. विमोचन आज : पुस्तक ‘नारी अस्मिता और भारतीय हिंदी सिनेमा’ का बुधवार संध्या 6:00 बजे एसएनटीआइ में आयोजित समारोह में लोकार्पण होगा. गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा व झारखंड महिला आयोग अध्यक्ष महुआ माझी लोकार्पण करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें