17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध जयंती आज, होंगे कई कार्यक्रम

जमशेदपुर : बोधि सोसायटी, जमशेदपुर की ओर से सोमवार (4 मई) को बुद्ध जयंती समारोह परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर साकची बोधि मंदिर में आयोजित होने वाले समारोहों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बोधि मंदिर में प्रात: 6:00 बजे विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना के साथ जयंती समारोह के […]

जमशेदपुर : बोधि सोसायटी, जमशेदपुर की ओर से सोमवार (4 मई) को बुद्ध जयंती समारोह परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर साकची बोधि मंदिर में आयोजित होने वाले समारोहों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बोधि मंदिर में प्रात: 6:00 बजे विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना के साथ जयंती समारोह के अनुष्ठान आरंभ होंगे, जिसके बाद प्रात: 7:00 बजे श्रद्धालुओं द्वारा बौद्ध भिक्खुओं को जलपान कराया जायेगा. इसके बाद बोधि सोसायटी की ओर से अस्पताल एवं अनाथालय में फल वितरण किया जायेगा. प्रात: 9:00 बजे बौद्ध मंदिर में विश्व बौध ध्वज फहराया जायेगा, जिसके साथ ही 2559वें बुद्ध जयंती की विधिवत शुरुआत होगी. इसके बाद 9:15 बजे मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जिसमें करुणा सेचेन की ओर से भी सहयोग मिल रहा है. प्रात: 10:00 बजे भगवान बुद्ध की पूजा की जायेगी एवं 11:30 बजे भिक्खुओं को भोजन कराया जायेगा. 12:30 बजे से समाज के लोग एवं अतिथि सामूहिक भोज में भाग लेंगे. अपराह्न 2:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होंगे जिसमें समाज के बच्चे-बच्चियां भाग लेंगे. संध्या 5:00 बजे प्रवचन का कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें समाज के श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. इसी के साथ बुद्ध जयंती समारोहों का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें