19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयूरभंज जिला पत्रकार संघ द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया

फोटो1 – श्रमिक दिवस मना.प्रतिनिधि, रायरंगपुरओडि़शा पत्रकार संघ (ओयूजे) के शाखा मयूरभंज जिला पत्रकार संघ तथा प्रेस क्लब ऑफ बामनघाटी द्वारा स्थानीय उप जिलापाल सभागृह में विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार गुरु ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके अलावा अन्य अतिथियों में एएसपी […]

फोटो1 – श्रमिक दिवस मना.प्रतिनिधि, रायरंगपुरओडि़शा पत्रकार संघ (ओयूजे) के शाखा मयूरभंज जिला पत्रकार संघ तथा प्रेस क्लब ऑफ बामनघाटी द्वारा स्थानीय उप जिलापाल सभागृह में विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार गुरु ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके अलावा अन्य अतिथियों में एएसपी गोविंद चंद्र मल्लिक, सहायक जिलापाल कीर्तन बिहारी ओझा, अधिवक्ता संघ सभापति जीमूतकांत कवि उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम में अतीत से लेकर वर्तमान तक के श्रमिकों की स्थिति पर चर्चा की. इसके साथ ही सभा में नेपाल में हुए भयावह भूकंप में मृतकों के लिए मौन रह कर शोक मनाया गया. कार्यक्रम का सभापतित्व कर रहे राज्यसभा सांसद के रायरंगपुर प्रतिनिधि पार्थो सारथी कवि ने श्रमिकों के उचित मजदूरी, सुरक्षा तथा हक, अधिकार को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कही. इस कार्यक्रम में आयोजक अक्षय विश्वाल, काशीनाथ गिरी, राजेश शर्मा के साथ प्रदीप्त कवि, नीरज महिया, तुषार महतो, प्रभास दास, राजू महतो तथा अन्य पत्रकार व गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें