19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : दुकान चलायें वरना आवंटन होगा रद्द

जमशेदपुर: मानगो पुल के समीप 2012 में 44 लाख की लागत से बिरसा मुंडा सब्जी मार्केट बनाया गया. तीन साल बाद भी यहां डिमना रोड के सब्जी दुकानदार शिफ्ट नहीं हुए हैं. अब मानगो अक्षेस इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि बकाया चुकाया और दुकान में […]

जमशेदपुर: मानगो पुल के समीप 2012 में 44 लाख की लागत से बिरसा मुंडा सब्जी मार्केट बनाया गया. तीन साल बाद भी यहां डिमना रोड के सब्जी दुकानदार शिफ्ट नहीं हुए हैं. अब मानगो अक्षेस इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है.

नोटिस में कहा गया है कि बकाया चुकाया और दुकान में शिफ्ट हों, अन्यथा आवंटन रद्द कर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि दिन भर सब्जी मार्केट में जुआरियों का अड्डा रहता है, वहीं रात में असामाजिक तत्वों की शरण स्थल बन जाता है. रात्रि में मार्केट का उपयोग मयखाने के तौर पर शरारती तत्व करते हैं. वर्तमान में लोग यहां घर, दुकान का कचरा फेंक रहे हैं. कुव्यवस्था के कारण सब्जी मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मानगो डिमना रोड के दुकानदारों को एक हजार रुपये किराया तय कर दुकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया, लेकिन दुकानदार दुकान आवंटित होने के बाद भी नये स्थान पर दुकान नहीं लगा रहे हैं.

26 जून 2012 को हुआ था मार्केट का उद्घाटन : 26 जून 12 को बिरसामुंडा सब्जी मार्केट का उद्घाटन तत्कालीन विशेष पदाधिकारी ने किया गया था. दो दिन बाद ही सभी दुकानदार वापस मानगो डिमना रोड में दुकान लगाने लगे. दुकानदारों का कहना था कि ग्राहक कम आने की वजह से वे यहां दुकान लगाने को विवश हैं.
सभी दुकानदारों को नोटिस भेज आवंटित दुकान चलाने या दुकान वापस करने का नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस में बकाया भाड़ा जमा करने को कहा गया है. अन्यथा आवंटन रद्द कर कार्रवाई की जायेगी.
– जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें