जमशेदपुर: बीएसएनएल द्वारा गरमनाला दूर संचार केंद्र में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने कहा कि हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही का परिचय देना होगा.
जिस दिन हिंदी राष्ट्रभाषा बन जायेगी, उस दिन हिंदुस्तान सुपर पावर बन जायेगा. भाषा के आधार पर राज्यों को बांटा गया है, जिसके कारण हिंदी सबों की भाषा नहीं बन पायी है. हिंदी भाषियों का दायित्व है कि वे हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करें. जिन्हें हिंदी नहीं आती है, उन्हें इसे सिखाने में अपना महत्वपूर्ण समय प्रदान करें.
श्री सिंह ने हिंदी के प्रचार के लिए टीवी और फिल्मों के महत्वपूर्ण योगदान की भी चर्चा की. कार्यक्रम का उद् घाटन श्री सिंह और डीजीएम सुनील प्रसाद, संजीव वर्मा व एसएन प्रसाद ने दीप जलाकर किया. पखवाड़ा तक चलनेवाले कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. इस अवसर पर काफी संख्या में बीएसएनएल परिवार के सदस्य मौजूद थे.