टाटा ऑडिटोरियम में रास्का संताली फिल्म अवार्ड समारोह 5 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड आर्ट(रास्का) के संताली फिल्म फेस्टिवल में शामिल फिल्मों की जुरी स्क्रीनिंग का शुभारंभ हुआ. रास्का के निदेशक सूर्य सिंह बेसरा ने प्रोजेक्टर का बटन दबाकर जुरी स्क्रीनिंग का शुभारंभ किया. रास्का सिने अवार्ड समारोह में शामिल 8 संताली फिल्मों को जुरी मेंबर शिवलाल सागर, पीतांबर हांसदा एवं अर्जुन टुडू बारीकी देखेंगे व परखेंगे. उसके बाद विभिन्न केटेगरी में पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन देंगे. रास्का के निदेशक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि आगामी 5 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू की 110 जयंती पर छठवां रास्का संताली फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ-टाटा ऑडिटोरियम में किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व अभिनेत्री सरीखे 14 केटेगरी में पुरस्कार का वितरण अवार्ड समारोह में किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन दो सत्र में किया जायेगा. प्रथम सत्र में पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. दूसरे सत्र में शाम 6 बजे से सिने अवार्ड समारोह का आयोजन होगा. मौके पर रतन बेसरा, जोबारानी बास्के, रवींद्र मुर्मू, करणा मुर्मू, नारान हांसदा, बैजनाथ मार्डी, छोटराय बास्के, शंकर मुंडा, अनिल मुंडा व अन्य उपस्थित थे.इन फिल्मों का होगा जुरी स्क्रीनिंग रास्का फिल्म फेस्टिवल में 8 फिल्मों को इंट्री मिली है. जो इस तरह हैं :त्र सुलुक(झारखंड)त्र दुलाड़ रेनाअ नोवा सगाई(ओडिशा)त्र मिलोन सगाई(पश्चिम बंगाल)त्र जुवान गे बायरी(बोकारो-झारखंड)त्र सगाई(पश्चिम बंगाल)त्र आम बेगोर(झारखंड)त्र हाय रे रूपताम(पाकुड़-संताल परगाना)त्र हाट बोयला
BREAKING NEWS
Advertisement
निर्मल भवन में संताली फिल्मों का जुरी स्क्रीनिंग शुरू – फोटो हैरी की
टाटा ऑडिटोरियम में रास्का संताली फिल्म अवार्ड समारोह 5 कोलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड आर्ट(रास्का) के संताली फिल्म फेस्टिवल में शामिल फिल्मों की जुरी स्क्रीनिंग का शुभारंभ हुआ. रास्का के निदेशक सूर्य सिंह बेसरा ने प्रोजेक्टर का बटन दबाकर जुरी स्क्रीनिंग का शुभारंभ किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement