संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड, बिहार के छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम संयुक्त रूप से करियर फेयर अवसर-2015 का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम रांची स्थित कैपिटल हिल में दो व तीन जून और जमशेदपुर स्थित रामगढि़या सभा में छह व सात जून को होगा. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान स्टॉल लगायेंगे. मेले में कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई , बेंगलुरू, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. संस्थान स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा स्तर के विभिन्न कोर्सों की जानकारी देंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए स्पॉट काउंसिलिंग व एडमिशन का ऑफर भी दिया जायेगा. मेले में शामिल होने के लिए स्टॉल की बुकिंग जारी है. बुकिंग के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर : 9771476708यहां लगेगा फेयर बिहारदरभंगा : 9 व 10 मई होटल श्यामा रेजीडेंसी मुजफ्फरपुर : 13 व 14 मई द पार्क भागलपुर : 16 व 17 मई राजहंस इंटरनेशनल पूर्णिया : 19 व 20 मई होटल श्री नायक पटना : 23 व 24 मई प्लानेटोरियम गया : 30 व 31 मई होटल गर्व रेजीडेंसिया झारखंड रांची : दो व तीन जून कैपिटल हिल जमशेदपुर : छह व सात जून रामगढि़या सभा बोकरो : 10 व 11 जून होटल क्लासिक धनबाद : 13 व 14 जून धनबाद क्लब डालटेनगंज : 17 व 18 जून होटल निर्वाण हजारीबाग : 20 व 21 जून होटल कनहरी इन देवघर : 24 व 25 जून होटल रिलेक्स
BREAKING NEWS
Advertisement
करियर फेयर के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी
संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड, बिहार के छात्रों को करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम संयुक्त रूप से करियर फेयर अवसर-2015 का आयोजन करेगा. यह कार्यक्रम रांची स्थित कैपिटल हिल में दो व तीन जून और जमशेदपुर स्थित रामगढि़या सभा में छह व सात जून को होगा. इसमें देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement