31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर : दहेज प्रताड़ना में पति, ससुर गिरफ्तार

जमशेदपुर. दहेज की मांग पर रविवार रात 11 बजे अरुणा देवी उर्फ आशा कुमारी से मारपीट की गयी. घटना गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी की है. अरुणा का इलाज गोविंदपुर केयर नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल अरुणा देवी के बयान पर पति विनय कुमार सिंह, ससुर कैलाश प्रसाद सिंह (विकलांग), जेठ रंजीत सिंह तथा जेठानी […]

जमशेदपुर. दहेज की मांग पर रविवार रात 11 बजे अरुणा देवी उर्फ आशा कुमारी से मारपीट की गयी. घटना गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी की है. अरुणा का इलाज गोविंदपुर केयर नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल अरुणा देवी के बयान पर पति विनय कुमार सिंह, ससुर कैलाश प्रसाद सिंह (विकलांग), जेठ रंजीत सिंह तथा जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने विनय कुमार तथा कैलाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज मामले के मुताबिक अरुणा की शादी विनय से वर्ष 2013 में हुई. शादी के दो दिनों के बाद से उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. ससुराल में पता चला कि उसके पति का भाभी के साथ अवैध संबंध हैं. इसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने रुपये की मांग की. किसी तरह से 40 हजार रुपये का इंतजाम हुआ. बीती रात दहेज की मांग पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. शोरगुल सुनकर अन्य सदस्य भी पहुंच गये. पति ने उसे धक्का मारा, जिससे वह गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें