11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट शुल्क में होगी 20} वृद्धि

जमशेदपुर: दुर्गापूजा के बाद राज्य में टेंट शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. सोमवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के महा-अधिवेशन में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया. महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन मोहन सेठ ने कहा कि टेंट […]

जमशेदपुर: दुर्गापूजा के बाद राज्य में टेंट शुल्क में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. सोमवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के महा-अधिवेशन में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया. महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन मोहन सेठ ने कहा कि टेंट व्यवसाय को बचाने के लिए संचालकों को अपग्रेड होना होगा. उन्होंने कहा कि आपदा हमेशा हुए हैं. उससे बचने के लिए अपग्रेड होने की आवश्यकता है.

तभी हम व्यवसाय को बचा पायेंगे. उन्होंने व्यवसायियों से रेट की प्रतिस्पर्धा करने के बजाय कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने की वकालत की. इससे पूर्व जुबली पार्क में जमशेदजी नसरवान जी की प्रतिमा पर ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहां से जुलूस की शक्ल में माइकल जॉन प्रेक्षागृह पहुंचे.

महा अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय चेयरमैन मोहन सेठ, राष्ट्रीय संरक्षक नंद सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव द्वारिका प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. महा अधिवेशन को रांची के अध्यक्ष सुशील वर्मा, बोकारो के जसवीर सिंह खनुजा, प्रभाकर मंडल, पी महंती, जिलाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने संबोधित किया. संस्था के महासचिव दुलाल चंद्र पति ने स्वागत भाषण और अंत में कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर चेयरमैन सरदार गुरूचरण सिंह कपूर, वाइस चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह सचदेवा सहित काफी संख्या में ऑर्गनाइजेशन के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें