गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र के लकड़ाडुंगरी के पास एनएच 33 पर दो बाइक में टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवक को हाइवा ने कुचल दिया. इससे युवक सरकार हांसदा (26) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम की है. बताया जाता है कि दोनों बाइक पर छह लोग सवार थे.
हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक टकरा गयीं. मृतक गुड़ाबांदा का नासुस सदस्य था. वह मुसाबनी नंबर एक में रहता था. दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार अन्य पांच युवक घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर है. चारों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया. घटना के बाद करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा. इससे दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया. दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
हाइवा चालक वाहन के साथ फरार हो गया. कैसे घटी घटना: बाइक संख्या जेएच 05 बीए/6461 से मुसाबनी के सरकार हांसदा, मनोज पात्र और दीपक पात्र सुंदरकनाली से मुर्गा पाड़ा लौट रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से गालूडीह बराज निवासी तपन रजक, रामकृष्ण महतो और जितेन तंतुबाई अपनी बाइक संख्या जेएच 05बीए/2303 से कूलर लेकर आ रहे थे. हाइवा को ओवर टेक करने के दौरान कूलर के हिस्से से बाइक टकरा गयी. गालूडीह बराज के युवक सड़क से दूर जा गिरे, जबकि मुसाबनी के युवक सड़क पर गिर गये. पांच घायल, चार गंभीर: घायलों में मुसाबनी के मनोज पात्र और दीपक पात्र तथा गालूडीह बराज के तपन रजक, रामकृष्ण महतो और जितेन तंतुबाई शामिल हैं. तपन का सिर में गंभीर चोट लगी है. मृतक का भाई कारिया हांसदा एक अन्य युवक राजेश के साथ दूसरे बाइक से आ रहा था. कारिया हांसदा ने घटना की जानकारी दी.