25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील से मैगनीज और एलॉय की तस्करी

जमशेदपुर : टाटा स्टील से फेरो, मैगनीज व एलॉय की तस्करी का खुलासा हुआ है. इस मामले में टाटा स्टील के तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दो सुरक्षाकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया है, जबकि एक फरार है. तीनों सुरक्षाकर्मी एनएस ग्रेड के हैं, जिनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील से फेरो, मैगनीज व एलॉय की तस्करी का खुलासा हुआ है. इस मामले में टाटा स्टील के तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दो सुरक्षाकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा गया है, जबकि एक फरार है.
तीनों सुरक्षाकर्मी एनएस ग्रेड के हैं, जिनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम द्वारा बिछाये गये जाल में शुक्रवार को सुबह सुरक्षाकर्मियों की मदद से एक सूमो फेरो एलॉयज लदा हुआ पकड़ा गया. चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन की वीडियो रिकॉर्डिग भी विजलेंस विभाग ने कर ली. इसके बाद वहां मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों को धर दबोचा गया.
उनके पास से पैसे भी बरामद कर लिये गये. इस दौरान पूछताछ में पाया गया कि पांच हजार रुपये लेकर प्रति ट्रक को फेरो, मैगनीज व एलॉयज लेकर निकलने की इजाजत दे दी जाती थी. इस पैसे में तीनों बंटवारा कर लिये गये थे.
तीनों में दो को तत्काल प्रभाव से गेट पास भी जमा करा लिया गया और जांच होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया. एक की तलाश जारी है. उसे भी सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि अब उनको डिस्चार्ज भी किया जा सकता है क्योंकि सारे अधिकारियों के समक्ष सुरक्षाकर्मियों ने अपना दोष भी स्वीकार कर लिया है और सबकी वीडियो रिकॉर्डिग भी की गयी है. इस गाड़ी से पुलिस ने 120 किलो फेरो एलॉयज बरामद किया गया है.
इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में सोनारी पंचवटी निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव और बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी संजय साहू के नाम शामिल हैं. वहीं, इसी मामले में टाटा स्टील में कार्यरत सिपाही सेम्सन पीटर, बर्मामाइंस के मिंटू, प्रह्लाद, सूमो (जेएच 05 बीबी-3485) के चालक व मालिक के खिलाफ सुरक्षा कर्मी अमित कुमार के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कररही है.
जेएच तारापोर स्कूल : स्पेशल बच्चों से की दोस्ती
एक तरफ सामान्य बच्चे थे, तो दूसरी तरफ वे बच्चे थे, जिन्हें ईश्वर ने विशेष बनाया, वे सामान्य बच्चों की तरह नहीं हैं लेकिन उन्हें कुछ ज्ञान अतिरिक्त दिये हैं. दोनों बच्चों को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया और दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते बनाये गये. मौका था धातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में आयोजित लेट्स मेक फ्रेंड्स कार्यक्रम का. इसमें शहर में स्पेशल बच्चों के लिए संचालित होने वाले अलग-अलग स्कूलों के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया.
उनके अलग-अलग ग्रुप बनाये गये. इसके बाद जेएच तारापोर स्कूल की छठी और सातवीं क्लास के बच्चों के बीच स्पेशल बच्चों ने फुटबॉल का आनंद लिया. इसके लिए स्पेशल बच्चों के लिए खेला जाने वाला खेल डॉस का भी सबों ने लुत्फ उठाया.
कार्यक्रम को आयोजित करने में स्पेशल बच्चों के स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ ही जेएच तारापोर स्कूल की प्रिंसिपल लता शरत ने मुख्य भूमिका निभायी. सबों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पेशल बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए किये गये प्रयास की जम कर सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें