जमशेदपुरः पोटका के घुमरी में पत्थर खनन का पेटी कांट्रेक्ट लेकर काम शुरू करने गये भाजपाइयों को ग्रामीणों ने रविवार को खदेड़ दिया. चाईबासा की एक पार्टी को यहां खनन की अनुमति मिली है. इसका पेटी कांट्रेक्ट जलेश्वर भोराई को मिला है. वह रविवार को जिला पार्षद गणेश सोलंकी, अभय चौबे व अन्य साथियों के साथ यहां पूजा करने आया था, ताकि काम शुरू हो.
ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली, वे घुमरी पहाड़ के पास जमा हो गये. उन्होंने कहा कि वे यहां खनन की अनुमति नहीं देंगे. इससे गांव के पर्यावरण पर प्रभाव पड़ेगा. जलेश्वर ने खनन की अनुमति से जुड़ा पत्र और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति का हवाला देकर खनन करने का दावा किया. जिस पर ग्रामीण भड़क गये और सभी को खदेड़ दिया. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देख किसी अनहोनी के भय से जलेश्वर व उनके दोस्तों ने पोटका पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया.
खनन पर ग्रामीणों की नहीं ली गयी सहमति
ग्रामीणों का कहना था कि उनसे इस बारे में कोई मशविरा नहीं किया गया. बगैर अनुमति यहां खनन कार्य करने का प्रयास हो रहा है. यहां से निकलने वाले धूल कण से गांव का वातावरण प्रभावित होगा. खेती पर भी असर पड़ेगा. खनन के लिए होने वाले विस्फोट से यहां ध्वनि प्रदूषण होगा.