कोल्हान विवि
मेधा सूची 10 सितंबर को जारी करेंगे कॉलेज
आनंद मिश्र
जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में इन दिनों बीएड के नये सत्र 2013-14 में दाखिले की तैयारी चल रही है. कॉलेजों में प्रोस्पेक्ट्स की बिक्री 16 अगस्त को ही बंद कर दी गयी है. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मेधा सूची का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाना है. विश्वविद्यालय के छह अंगीभूत कॉलेज में बीएड सूची की तैयारी की जा रही है, जहां बीएड की पढ़ाई होती है. प्रत्येक कॉलेज में बीएड की 100-100 सीट है. यानी कुल 600 सीट है और दाखिले के लिए कुल 7,264 उम्मीदवारों ने आवेदन किये हैं.
को-ऑपरेटिव में सर्वाधिक आवेदन
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में इस वर्ष भी लगभग 1500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उसके बाद क्रमश: जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस, जमशेदपुर और टाटा कॉलेज, चाईबासा है, जहां 1100 व इससे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.