19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकर बेसरा के परिजन को 20 हजार सहायता राशि दी

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी राजीव नीरज, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मुखिया त्रिलोचन उरांव, विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम टुडू एवं अन्य शिक्षकों ने चंदा काट कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल में बीते 24 जनवरी को सरस्वती पूजा में घटित घटना में मृत शंकर बेसरा के पिता सालखन बेसरा को 20 हजार […]

प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी राजीव नीरज, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मुखिया त्रिलोचन उरांव, विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम टुडू एवं अन्य शिक्षकों ने चंदा काट कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल में बीते 24 जनवरी को सरस्वती पूजा में घटित घटना में मृत शंकर बेसरा के पिता सालखन बेसरा को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की. राशि देने से पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुखिया त्रिलोचन उरांव की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गयी तथा सर्वसम्मति से वैकल्पिक व्यवस्था कर 20,000 रुपये जमा कर मृत शंकर बेसरा के पिता सालखन बेसरा को दिया गया. विदित हो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ाकादल में बीते 24 जनवरी को सरस्वती पूजा के दौरान रात को जेनरेटर के धुएं से 14 बच्चे बेहोश हो गये थे. इनमें से शंकर बेसरा की एमजीएम जमशेदपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. बाकी 13 बच्चे इलाज के बाद ठीक हो गये. मृत शंकर बेसरा के परिजन को सरकार द्वारा किसी तरह की सहायता राशि प्रदान नहीं होने के कारण बीडीओ, सीओ, बीइइओ, मुखिया विद्यालय के शिक्षकों ने मिल कर 20,000 रुपये प्रदान किये. इस मौके पर बीडीओ, सीओ, मुखिया, प्रधान शिक्षक गुरु प्रसाद मार्डी, आइठु बेसरा, सुंदर लाल बेसरा, दुबराज बेसरा, नुदरू हांसदा, माणिक चंद्र प्रामाणिक, मनोरंजन बेसरा, सुशील महतो, गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें