– वन अधिकार प्रमाण पत्र के लिये जमा करें फॉर्म 23 आरजेएन 1 – मंचासीन पदाधिकारी.23 आरजेएन 2 – मौके पर उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को वन अधिकार अधिनियम व वन पट्टा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राजीव नीरज, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के कोल्हान प्रभारी सह वन अधिकार अधिनियम के प्रशिक्षक सोहन लाल कुम्हार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरसिंह कंडाईबुरू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सरायकेला सह जिला कल्याण प्रतिनिधि किस्टोफर टोप्पो उपस्थित थे. अंचलाधिकारी राजीव नीरज ने कहा कि वन क्षेत्र या वन भूमि में 13 दिसंबर 2005 से जो रहते आ रहे हैं, या दखल किये हुए हैं उनका वन अधिकार प्रमाण पत्र या वन पट्टा निर्गत किया जाना है. इसके लिए ग्राम सभा आयोजित कर फॉर्म को जितना जल्द हो सके उतनी जल्द जमा करे. उन्होंने सभी वन क्षेत्र में रह रहे लोगों से आह्वान किया कि जितना जल्द हो सके, फॉर्म को जमा कर दें. सोहन लाल कुम्हार ने वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं 2008 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने वनों को पुर्नजीवित करने एवं वन संरक्षण के संबंध में भी जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया जवाहरलाल सरदार, सुलेखा हांसदा, जयश्री तियु के अलावा कई ग्रामीण एवं पंचायत सेवक उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
वन अधिकार प्रमाण पत्र के लिए 2 मई से फॉर्म जमा करना है : अंचलाधिकारी
– वन अधिकार प्रमाण पत्र के लिये जमा करें फॉर्म 23 आरजेएन 1 – मंचासीन पदाधिकारी.23 आरजेएन 2 – मौके पर उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को वन अधिकार अधिनियम व वन पट्टा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राजीव नीरज, झारखंड जंगल बचाओ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
