यह पूरी तरह जजर्र हो चुका है. इसकी स्थापना नदी से पानी खींच कर साफ करने के बाद बनतानगर स्थित पानी टंकी के माध्यम से पाइप लाइन में पानी का दबाव बढ़ाने के लिये की गयी थी. यह काम करने लगेगा तो 0.5 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) के हिसाब से पानी मिलने लगेगा.
Advertisement
सुधार . वर्षो से बेकार पड़ी है करोड़ों की संपत्ति इंटेकवेल के दिन बहुरेंगे
आदित्यपुर: खरकई नदी के किनारे स्थित कुलुपटांगा इंटेकवेल के दिन अब बहुत जल्द ही बहुरने वाले हैं. नगर परिषद के प्रयास से पेयजल व स्वच्छता विभाग करीब 48 लाख रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार करायेगा. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कई एकड़ में बना इंटेकवेल व फिल्टर प्लांट […]
आदित्यपुर: खरकई नदी के किनारे स्थित कुलुपटांगा इंटेकवेल के दिन अब बहुत जल्द ही बहुरने वाले हैं. नगर परिषद के प्रयास से पेयजल व स्वच्छता विभाग करीब 48 लाख रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार करायेगा. इसके लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कई एकड़ में बना इंटेकवेल व फिल्टर प्लांट वर्षो से बंद पड़ा है.
नप व विभाग के लोगों ने लिया जायजा
कुलुपटांगा इंटेकवेल के जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद व विभाग के लोगों ने बुधवार को प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान विभाग के एसडीओ पीके सिंह ने बताया कि प्लांट को चालू करने के लिये प्राक्कलन बनाकर नप को दिया गया है. इंटेकवेल चालू होने से पानी का प्रेशर बढ़ जायेगा. पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा नप पानी की समस्या दूर करने की दिशा में गंभीर है. इंटेकवेल का प्रस्ताव सही है, एक-दो दिनों में विभाग को राशि भेज दी जायेगी. प्लांट चालू होने पर पानी के प्रेशर की समस्या समाप्त हो जायेगी, साथ ही इसकी अन्य खराबी का पता चलेगा. इस अवसर पर पार्षद प्रदीप मुखी व संदीप साहु भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement