17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार रहेगा 20 करोड़ के पार

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार ने तैयारी कर ली है. एक ओर शादी का सीजन और दूसरा अक्षय तृतीया पर इस बार बन रहा विशेष संयोग का दुकानदार पूरा लाभ उठाना चाहते हैं. दुकानदारों के मुताबिक इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलरी की खरीदारी अधिक होने की संभावना है. इसकी वजह यह है कि शादी का […]

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार ने तैयारी कर ली है. एक ओर शादी का सीजन और दूसरा अक्षय तृतीया पर इस बार बन रहा विशेष संयोग का दुकानदार पूरा लाभ उठाना चाहते हैं. दुकानदारों के मुताबिक इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलरी की खरीदारी अधिक होने की संभावना है. इसकी वजह यह है कि शादी का लगन है, वहीं पिछले साल की तुलना में सोने का भाव कम हुआ है. ज्वेलरी दुकान पर अत्याध्ुानिक डिजाइन गहने उपलब्ध हैं. डेस्कटॉप, लैपटॉप व मोबाइल की भी जबरदस्त मांग है. बाइक व कार की बिक्री हो रही है. रियल स्टेट का बिजनेस थोड़ा कम है. बाजार में ऑफर की भरमार है. लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी है. साकची नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और एलजी शॉपी के प्रोपराइटर राजा सिंह ने बताया कि हर आइटम की खरीदारी पर ग्राहकों को गिफ्ट दिये जा रहे हैं. इस बार अक्षय तृतीया में सबसे ज्यादा एसी, रेफ्रिजेरेटर, एलइडी की मांग है. बजाज फाइनांस के साथ मिलकर ग्राहकों को इन आइटमों की खरीदारी पर जीरो डाउन पेंमेट, जीरो ब्याज व जीरो प्रोसेसिंग शुल्क की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ यूरोप का टिकट, कार, बाइक व स्मार्ट फोन आदि उपहार भी मिल रहे हैं. छगनलाल दयाल जी के प्रोपराइटर पीयूष अडेसरा ने बताया कि लगन को देखते हुए इस बार सोने की ज्वेलरी की बिक्री ज्यादा हो रही है. छगनलाल दयाल जी में अक्षय तृतीया के अवसर पर ऑफर दिये जा रहे हैं, जिसमें एक, दो, तीन लाख में शादी का सेट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें