19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्शा पारित नहीं होने से टाउनशिप के कई प्रोजेेक्ट रुका (फोटो रिषी 6)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एसके बर्मन ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने नक्शा पारित होने में आ रही समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है. ज्ञापन में कहा है कि टिस्को लीज एरिया में वे लोग 2008 से काम नहीं कर पाये हैं. कंपनी जी प्लस 2 से ज्यादा का […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एसके बर्मन ने सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने नक्शा पारित होने में आ रही समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है. ज्ञापन में कहा है कि टिस्को लीज एरिया में वे लोग 2008 से काम नहीं कर पाये हैं. कंपनी जी प्लस 2 से ज्यादा का नक्शा पास नहीं कर रही है. इससे शहर का विकास ठप हो गया है. जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में टाटा लीज समेत सभी जगह पर जमशेदपुर अक्षेस भवन उप विधि 2005 प्रभावी है. इसके अनुसार रोड चौड़ीकरण को देखते हुए एफएआर का निर्धारण होता है. जी प्लस 2, 3, 4 एवं 5 का फ्लोर का नक्शा पास होता है जिसमें टाटा लैंड एंड मार्केट की भी सहमति प्राप्त है और नक्शे का अनुमोदन किया जाता है. टाटा स्टील को केवल जमीन की वैद्यता, बिजली, पानी एवं सिवरेज का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का अधिकार है. टाटा स्टील द्वारा नक्शा पास नहीं करने के कारण कई टाउनशिप प्रोजेक्ट रुका है. एसोसिएशन ने उपायुक्त से समस्या के समाधान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें