आदित्यपुर: आदित्यपुरत्नआदित्यपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष पद पर वार्ड 25 के पार्षद विनोद कुमार श्रीवास्तव ने जीत हासिल की. आयडा के विकास भवन स्थित सभागार में मंगलवार को संपन्न मतदान में श्रीवास्तव को 24 तथा उनके प्रतिद्वंदी पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को सात मत प्राप्त हुए.
मतपत्र पर प्रत्याशियों के नाम पर क्रॉस की जगह सही का निशान लगा दिये जाने से एक मत को अवैध घोषित कर दिया गया. मतदान में नगर पर्षद के सभी 32 नवनिर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया. चुनाव प्रक्रिया शपथ ग्रहण के बाद करीब पौने 11 बजे शुरू हुई.
इसमें श्री श्रीवास्तव व श्री सिंह के अलावा वार्ड संख्या 17 की पार्षद अनुप्रिता रमण ने भी नामांकन किया, लेकिन श्रीमती रमण का नामांकन प्रस्तावक व समर्थक नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया. इसके बाद 12.50 बजे एडीसी सीके सिंह ने परिणाम की घोषणा करते हुए श्रीवास्तव को प्रमाण-पत्र प्रदान किया.