नयी दिल्ली/जमशेदपुर/रांची: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम 2013 (जेइइ) मेन परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया. इस परीक्षा में देश भर के करीब 13 लाख बच्चे शामिल हुए थे.
नये पैटर्न पर पहली बार हुई इस परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स जेनरल केटेगरी के लिए 113 रहा. ओबीसी के लिए 70, एससी के लिए 50 व एसटी के लिए कट ऑफ 45 रहा. इनमें से डेढ़ लाख बच्चों को योग्य (इलिजिबल) चिह्न्ति किया गया है, जो दो जून को होनेवाली जेइइ एडवांस की परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. जमशेदपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब आठ हजार विद्यार्थियों ने जेइइ मेन परीक्षा दी थी. इनमें से करीब 1500 को जेइइ एडवांस के लिए सफलता मिली है. रांची, बोकारो व धनबाद में भी जेइइ मेन के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
जेइइ मेन में 360 अंकों के सवाल पूछे गये थे. जिन विद्यार्थियों के कुल अंक निर्धारित कट ऑफ मार्क्स से कम होंगे, वे एनआइटी में एडमिशन ले सकते हैं. जेइइ मेन की फाइनल रैंक लिस्ट सात जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. रैंक में 12वीं के अंकों को 40 व जेइइ मेन के अंकों को 60 फीसदी वेटेज दिया जायेगा. जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस परीक्षा के बाद टॉप 20,000 बच्चों को आइआइटी व इससे संबद्ध संस्थानों में नामांकन मिलेगा. वहीं सीबीएसइ बोर्ड 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के 40 फीसदी व जेइइ मेन के प्राप्तांक के 60 फीसदी अंकों के वेटेज के आधार पर एनआइटी, आइआइआइटी व अन्य संस्थानों में नामांकन के लिए करीब तीन लाख बच्चों की सूची जून माह में जारी करेगा.