10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाष्करण-टुन्नू जेडब्ल्यूसी के स्थायी सदस्य बने

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) में कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण और टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को स्थायी सदस्य बनाया गया है. एपेक्स बॉडी जेसीसीएम की बैठक में लिये गये फैसले के बाद काउंसिल में दोनों की इंट्री हुई. बैठक में कहा गया कि शाबाश […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) में कंपनी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण और टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को स्थायी सदस्य बनाया गया है. एपेक्स बॉडी जेसीसीएम की बैठक में लिये गये फैसले के बाद काउंसिल में दोनों की इंट्री हुई. बैठक में कहा गया कि शाबाश और सजेशन अवार्ड की राशि में बढ़ोतरी की जायेगी.

इसके लिए राशि तय होगी. सड़कों को दुरुस्त करने की मांग पर उन्हें नये सिरे से बनाने का फैसला लिया गया. बताया गया कि नये वित्तीय वर्ष में सभी सड़कों को बनाने की योजना टाटा स्टील के पास भेजी गयी है. मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जायेगा. इसके अलावा बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने की सड़क को और बेहतर करने का फैसला लिया गया.

यह भी तय हुआ कि उलियान डिस्पेंसरी को अब छह दिन दोनों टाइम खोला जायेगा ताकि लोगों को ज्यादा लाभ मिले. बैठक में बिष्टुपुर जी टाउन मैदान और गोपाल मैदान में होने वाले मेले का विरोध किया गया. इस पर मेले के लिए नया स्थान चिह्न्ति करने का निर्णय लिया गया. कैंटीन को लेकर भी सुझाव आये, जिस पर अगली बैठक में फैसला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें