जमशेदपुर: पानी के लिए होल्डिंग टैक्स का प्रावधान तत्काल हटाया जाना चाहिए. यह बात पूर्व विधायक सरयू राय ने कही. मंगलवार को श्री राय मानगो गोलचक्कर पर जल सत्याग्रह को लेकर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा (मानगो) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्री राय ने कहा कि होल्डिंग टैक्स सुविधा देने के लिए लिया जाता है, न कि नया पानी कनेक्शन के लिए. श्री राय ने कहा कि पुराना बकाया का बिल मांगा जाना गलत है.
उन्होंने कहा कि जिस दिन पाइप में पानी जाने लगेगा, उस दिन वे स्वयं भाजपा कार्यकर्ता के साथ लोगों का कनेक्शन करेंगे और जो सरकारी रकम होगी, वह राशि डीडी के माध्यम से जमा करा दिया जायेगा. इस सभा में राजेश सिंह, प्रमोद शर्मा, विकास सिंह, राजेश साव, नित्यानंद सिन्हा, संतोष चौहान, विनोद सिंह, यूपी सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, मलकित सिंह, मोहन चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे.