प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- इसी चार चक्का ने मारा ठोक्कर।जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर भाटिन गांव के समीप शुक्रवार को दो वाहनों की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया है. टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी में पकड़ लिया गया. पकड़ाये वाहन को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी के ए टाइप मैदान में रखा गया है। घटना के बारे में जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को भाटिन गांव के समीप बाइक को खड़ा करके बाडेघुटू निवासी हुडिंग हेंब्रम कुछ काम कर रहे थे, तभी सामने से वाहन संख्या जेएच05एए- 0989 ने टक्कर मार दी। भागने के क्रम में उक्त वाहन यूसिल अस्पताल चौक के पास आगे का चक्का ब्लास्ट हो गया. यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी आते-आते रूक गया और उसे पकड़ लिया गया.सीआइएसएफ के जवानों ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताहप्रतिनिधि,जादूगोड़ाफोटो जादू-2- सीआइएसएफ के जवानों ने दिखाया डेमोस्ट्रेशन.यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह दिवस के चौथे दिन झरिया बारूद भंडार के पास ग्रामीणों के बीच प्रशिक्षण और फायर डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया. इसमें जवानों ने आग से बचने के तरीके प्रर्दशन करके दिखाया.इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि आग लगने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. जवानों ने तेल में आग लगाकर उसे बुझाने का तरीका भी बताया.
लेटेस्ट वीडियो
चार चक्का वाहन ने बाइक मारी ठोकर, चालक घायल
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- इसी चार चक्का ने मारा ठोक्कर।जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर भाटिन गांव के समीप शुक्रवार को दो वाहनों की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया है. टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी में पकड़ लिया गया. पकड़ाये वाहन को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी के ए टाइप मैदान में रखा गया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
