– जमशेदपुर में राशन कार्ड बंटने में देरी की आशंका- बीडीओ ने शिक्षकों की आपत्ति संबंधी रिपोर्ट डीसी को दीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षकों (बूथ लेबल ऑफिसर) से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के विरोध और आपत्ति के कारण जमशेदपुर ब्लॉक में राशन कार्ड के लिए डाटा इंट्री सत्यापन का काम शुक्रवार से शुरू नहीं हो पाया. इसकी रिपोर्ट देर शाम बीडीओ पारुल सिंह ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल को दी. ज्ञात हो कि आठ अप्रैल को डीसी ने ब्लॉक स्तर पर नये राशन कार्ड बांटने से पूर्व डाटा इंट्री व सत्यापन कार्य शुरू करने का आदेश दिया था. बीडीओ ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे बीएलओ, एमओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी 1, 2 के साथ बैठक की. इसमें 250 शिक्षकों ने कहा है कि मानव संसाधन विभाग का स्पष्ट आदेश है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जाये. यदि गैर शैक्षणिक कार्य कराना जरूरी है, तो प्रखंड या जिला प्रशासन हमें शिक्षण कार्य से विमुक्ति की लिखित अनुमति दे. बीडीओ ने कहा कि डाटा इंट्री व सत्यापन के लिए आज फॉर्म लें, शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से आदेश दिलवायेंगे. शिक्षकों ने कहा कि लिखित आदेश मिलने पर ही काम शुरू करेंगे. इसके बाद बीडीओ ने रांची गये जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की और शिक्षकों से बात करवायी, लेकिन शिक्षक अपनी बात पर अड़े रहे. वर्सन—-बीएलओ के अपनी मांगों पर अड़ने के कारण राशन कार्ड डाटा इंट्री व सत्यापन कार्य शुरू नहीं हो पाया. बीएलओ को गैर शैक्षणिक कार्य के लिए विभाग से विमुक्ति के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुरोध किया गया है. शनिवार को कार्य शुरू होने की उम्मीद है. – पारुल सिंह, बीडीओ, जमशेदपुर——————
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएलओ अड़े, नहीं शुरू हुई डाटा इंट्री फोटो ऋषि 7 से 9
– जमशेदपुर में राशन कार्ड बंटने में देरी की आशंका- बीडीओ ने शिक्षकों की आपत्ति संबंधी रिपोर्ट डीसी को दीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशिक्षकों (बूथ लेबल ऑफिसर) से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के विरोध और आपत्ति के कारण जमशेदपुर ब्लॉक में राशन कार्ड के लिए डाटा इंट्री सत्यापन का काम शुक्रवार से शुरू नहीं हो पाया. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement