वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंपत्ति हड़पने के लिए खुद को कुंवारा बताकर युवती से शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी युवती ने पोटका के हाता निवासी गणेश कुमार गुप्ता और उसके मित्र मोनू गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की. कोर्ट के आदेश पर बिष्टुपुर थाना में गणेश और मोनू के खिलाफ जालसाजी, मारपीट व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज मामले के मुताबिक 31 जुलाई 2014 को युवती अपनी मां के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से तारकेश्वरनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी. ट्रेन में उसकी दोस्ती गणेश से हुई. दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करने लगे. इस दौरान गणेश ने खुद को कुंवारा बता कर शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद गणेश ने बिष्टुपुर युवती के घर में आने-जाने लगा. मां की सहमति से दोनों मिलने लगे. इस दौरान मोनू उनके साथ रहता था. शादी के बाद उसने बताया कि उसका पैतृक घर छपरा में है. शादी के बाद वह युवती को छपरा ले गया. छपरा में उसका अपना घर नहीं था. वहां युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है और संपत्ति हड़पने के लिए कुंवारा बताकर शादी की.
Advertisement
संपत्ति के लिए कुंवारा बता रचायी शादी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंपत्ति हड़पने के लिए खुद को कुंवारा बताकर युवती से शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है. बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती निवासी युवती ने पोटका के हाता निवासी गणेश कुमार गुप्ता और उसके मित्र मोनू गुप्ता के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की. कोर्ट के आदेश पर बिष्टुपुर थाना में गणेश और मोनू के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement