25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स गदड़ा समेत आसपास लोगों को पानी देने को राजी असंपादित

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की ओर से गदड़ा समेत आसपास के इलाके के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन का कनेक्शन उस इलाके में दिया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण मीटिंग हुई. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह के पहल पर यह मीटिंग बुलायी गयी थी. इस मीटिंग के दौरान […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की ओर से गदड़ा समेत आसपास के इलाके के लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पाइपलाइन का कनेक्शन उस इलाके में दिया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण मीटिंग हुई. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह के पहल पर यह मीटिंग बुलायी गयी थी. इस मीटिंग के दौरान टाटा मोटर्स के हेड कारपोरेट अफेयर्स रंजीत धर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस मीटिंग के दौरान बताया गया कि वर्तमान में जो कनेक्शन रेलवे लाइन के पास लगाया जा रहा है, वह अनसेफ है और कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकता है. इसको रोकने के लिए जरूरी है कि गदड़ा के राहरगोड़ा मैदान में इसका कनेक्शन लगा दिया जाये ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके. इसके बाद मैनेजमेंट राजी हो गयी कि उस इलाके में पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति मैदान में ही किया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा उसका उदघाटन किया जायेगा. इस पानी के कनेक्शन के आ जाने से राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा, सरजामदा समेत आसपास के इलाके के लोगों को लाभ होने लगेगा और लोग वहां से साफ पानी पी सकते है. ठेका मजदूरी के लिए गेट पास बनेगाइस दौरान जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने मुद्दा उठाया कि टाटा मोटर्स में राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गदड़ा, सरजामदा समेत आसपास के इलाके के लोगों को टाटा मोटर्स में इंट्री करने नहीं दिया जा रहा है. उनको ठेकेदार द्वारा पास ही नहीं दिया जा रहा है. इस पर मैनेजमेंट की ओर से रंजीत धर ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि किसी भी एरिया के लोगों को ठेका मजदूरी करने से रोका जाये या गेट पास नहीं बनेगा. रंजीत धर ने अपील की कि अगर किसी को ऐसी शिकायत मिलती है तो लोग इसकी शिकायत सीधे कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें