संवाददाता, किरीबुरूवन विभाग से एनओसी नहीं मिलने की वजह से मेघाहातुबुरू उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत की 10 ग्रामीण सड़कें मनरेगा से नहीं बन पायी. जबकि डीआरडीए विभाग के ज्ञापांक संख्या-763, दिनांक – 21.06.14 को स्वीकृति प्रदान की गयी थी एवं पत्रांक संख्या – 1046, दिनांक – 03.09.14 को रोजगार सेवक बागुन मुंडरी द्वारा वन विभाग से एनओसी मांगी गयी थी. एनओसी नहीं मिलने से लंबित मिट्टी-मुरुम सड़कों में सागवान बेड़ा-कादोगड़ा (1.5 किमी), गब्रियल मुंडा घर से काटोगड़ा मुख्य (1.5 किमी), नयागांव प्राथमिक विद्यालय-बंगलाबुरू (1.5 किमी), बंगलाबुरू काटे सिद्धू के घर तक (2 किमी), जोड़ा पुलिया मनगांव-सनिका के घर तक (1.5 किमी), बोआस मुंडा के घर से एतवा सिद्धू के घर तक (1.5 किमी), मनगांव मुख्य पथ-भुइयां बस्ती (1.5 किमी), शिव मंदिर करमपदा-सुरेश के घर तक (1.5 किमी), राधाधर-देवदारी के घर (1.5 किमी) आदि सड़क आज तक नहीं बनी. मुखिया आलोक टोपनो ने कहा कि वर्ष-2011 के बाद उक्त पंचायतों में एक भी मनरेगा का काम वन विभाग ने नहीं करने दिया. जिससे ग्रामीण विकास व रोजगार से वंचित हुए. ग्रामीण व मुखिया ने जिला योजना पदाधिकारी जॉन जोसेफ बेंजामिन तिर्की से ग्राम सभा में शिकायत की. जिसके बाद श्री तिर्की ने किरीबुरू रेंजर एके चौधरी से फोन पर बात की एवं कहा गया कि एक सप्ताह में एनओसी मिल जायेगा.
Advertisement
एनओसी नहीं मिलने से 10 ग्रामीण सड़कें अधूरी
संवाददाता, किरीबुरूवन विभाग से एनओसी नहीं मिलने की वजह से मेघाहातुबुरू उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत की 10 ग्रामीण सड़कें मनरेगा से नहीं बन पायी. जबकि डीआरडीए विभाग के ज्ञापांक संख्या-763, दिनांक – 21.06.14 को स्वीकृति प्रदान की गयी थी एवं पत्रांक संख्या – 1046, दिनांक – 03.09.14 को रोजगार सेवक बागुन मुंडरी द्वारा वन विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement