22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार महीने बाद भी नहीं दी गयी सूचना (फोटो ऋषि तिवारी 7)

अपीलकर्ता कृतिवास मंडल ने आरटीआइ के माध्यम से मांगी थी जानकारीकृतिवास मंडल को कार्यालय में बैठा कर रखा, नहीं दी गयी जानकारी संवाददाता, जमशेदपुरसूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत सरकारी कार्यालयों से जानकारी प्राप्त करना टेढ़ी खीर हो गया है. परसुडीह क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कृतिवास मंडल पिछले चार महीनों से सूचना प्राप्त करने के […]

अपीलकर्ता कृतिवास मंडल ने आरटीआइ के माध्यम से मांगी थी जानकारीकृतिवास मंडल को कार्यालय में बैठा कर रखा, नहीं दी गयी जानकारी संवाददाता, जमशेदपुरसूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत सरकारी कार्यालयों से जानकारी प्राप्त करना टेढ़ी खीर हो गया है. परसुडीह क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कृतिवास मंडल पिछले चार महीनों से सूचना प्राप्त करने के लिए प्रखंड का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने पंचायत में चलने वाली योजनाओं से संबंधित 11 बिंदुओं पर आरटीआइ के तहत बीडीओ से जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह प्रथम अपील पदाधिकारी व एसडीओ के पास गये. एसडीओ ने बीडीओ को पत्र लिखकर अपीलकर्ता को संबंधित कागजातों का निरीक्षण करने के लिए आठ अप्रैल को दोपहर एक बजे बुलाया. बुधवार को कृतिवास मंडल वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें किसी भी बिंदु पर जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी, और न ही किसी कागजात की छायाप्रति दी गयी. उनको कार्यालय में 45 मिनट तक बैठाकर रखा गया. अपीलकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराने का जिम्मा सहायक प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार व सहायक उर्दू अनुवादक एस अकरुद्दीन अहमद को सौंपा गया था. बीडीओ के बड़े बाबू समेत अन्य पदाधिकारियों ने कंप्यूटर का ऑपरेटर नहीं है, बीपीआरओ पदाधिकारी व एलइओ नहीं हैं आदि बहाने करते रहे. श्री मंडल ने कहा कि वह इसकी जानकारी एसडीओ को देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel