19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वजों की बतायी राह पर चलें : प्रकाश ( फोटो डीएस 1)

236वें शहादत दिवस याद किये गये वीर शहीद रघुनाथ महतो संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर-9 में आदिवासी कुड़मी युवा समिति ने वीर शहीद रघुनाथ महतो का 236वां शहादत दिवस समारोह मनाया. लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश महतो ने कहा कि रघुनाथ […]

236वें शहादत दिवस याद किये गये वीर शहीद रघुनाथ महतो संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर-9 में आदिवासी कुड़मी युवा समिति ने वीर शहीद रघुनाथ महतो का 236वां शहादत दिवस समारोह मनाया. लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रकाश महतो ने कहा कि रघुनाथ महतो ने अंग्रेजों द्वारा मनमाना राजस्व वसूली के खिलाफ आवाज उठायी थी. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट कर आंदोलन की शुरुआत की. महतो ने अंग्रेजों को ललकारते हुए ‘अपने गांव में अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज’ का नारा बुलंद किया था. प्रकाश महतो ने कहा कि आज भी हालात वैसे ही हैं. भ्रष्ट जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, पुलिस व दलाल देश पर राज कर रहे हैं. हम सबों को अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. यह तभी संभव है जब हम पूर्वजों की बतायी राह पर चलेंगे. समारोह में मनोहर महतो, अंगद महतो, उदय महतो, संतोष महतो, निरानंद महतो, विनय महतो, आरआर महतो, गणेश महतो, शिवचरण महतो, कृष्णा महतो, संजय महतो, अमर महतो, संटू महतो, शैलेंद्र महतो, लखन महतो, पवन महतो, अजीत महतो, भरत महतो, बासुदेव महतो, सोनू महतो व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें