जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों का अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. अस्पताल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए अस्पताल के प्रशासनिक भवन में अलग से पांच काउंटर बनाये जा रहे हैं. इसमें विकलांगों के लिए भी एक अलग काउंटर रहेगा.
मरीजों का कंप्यूटर में रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उनकी पर्ची बनायी जायेगी. इसके साथ ही अस्पताल में कितनी दवायें हैं, यह भी ऑनलाइन किया जायेगा. कम्प्यूटर में सभी दवाओं की मात्र नाम सहित दिखेगी.
यह होगा फायदा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही कितने मरीज प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं, साल में कितने मरीजों का इलाज हुआ. यह सब भी पता चल सकेगा. इसके अलावा कंप्यूटर में दवाओं की जानकारी होने पर यह पता चल जायेगा कि कौन सी दवा कब एक्सपायर हो रही है. बताते चलें कि पिछले दिनों अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची एमसीआइ की टीम ने डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछा था कि कितने मरीज किस विभाग में आते हैं? कितनों का ऑपरेशन हुआ? लेकिन कोई भी इसकी जानकारी नहीं दे सका था.