Advertisement
बच्चों से परेशान शिक्षक कहा, हम स्कूल छोड़ देंगे
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित राम कृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल के कुछ बच्चों के शरारत से शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान हैं. उन्होंने बच्चों से तंग आकर प्रबंधन को पत्र लिख कर कहा है कि ऐसे बच्चे अगर स्कूल में रहते हैं, तो वे स्कूल में नहीं पढ़ा सकते हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऐसे बच्चों का नाम भी प्रबंधन को […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित राम कृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल के कुछ बच्चों के शरारत से शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान हैं. उन्होंने बच्चों से तंग आकर प्रबंधन को पत्र लिख कर कहा है कि ऐसे बच्चे अगर स्कूल में रहते हैं, तो वे स्कूल में नहीं पढ़ा सकते हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऐसे बच्चों का नाम भी प्रबंधन को सौंपा है.
पत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने लिखा है कि करीब आधे दर्जन बच्चे न पढ़ते हैं, और न दूसरे बच्चों को पढ़ाने देते हैं. क्लास के दौरान वे टीचर से गैर जरूरी सवाल कर समय बरबाद और डिस्टर्ब करते हैं. कक्षा में छिप कर विभिन्न जानवरों की आवाज निकालते हैं. चंद बच्चों की वजह से पठन-पाठन का माहौल खराब हो रहा है. ऐसे बच्चे अगर स्कूल में रहते हैं, तो हम नौकरी नहीं कर सकते हैं.
इसमें नौवीं कक्षा के उस छात्र का नाम भी शामिल है, जिसने डीइओ ऑफिस में स्कूल प्रबंधन पर फेल करने का आरोप लगाया था. पत्र के मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया है. प्रबंधन ने उक्त छात्रों के अभिभावकों को तलब कर मामले की जानकारी दी है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से समय मांगा है. अभिभावकों ने लिखित रूप से प्रबंधन को कहा है कि वे अपने बच्चे पर ध्यान देंगे. घटना की पुनरावृति होने पर प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई को स्वतंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement