संतोष अखाड़ा एग्रिको स्थापित – 1969लाइंसेंसी, संचालक – संतोष कुमार अध्यक्ष- कंुवर सिंहसचिव- राजेश कुमार कोषाध्यक्ष- रितेश कुमारमीडिया प्रभारी- शंभु मुखी डुंगरी सदस्य- संजय उपाध्याय, राकेश पटेल, आशीष कुमार, राजन, चंदन, अमन, छोटू संवाददाता, जमशेदपुरएग्रिको स्थित संतोष अखाड़ा विगत 45 वर्षों से रामनवमी उत्सव मना रहा है. यह लाइसेंसी अखाड़ा है, जिसके संचालक संतोष कुमार हैं. रामनवमी के अवसर पर इस अखाड़ा द्वारा झंडा पूजन के साथ-साथ नवरात्र की कलश स्थापना भी की जाती है. एग्रिको स्थित टिस्को के एक क्वार्टर में बजरंग बली की पूजा-अर्चना की जाती है. शहर के अन्य अखाड़ों की तरह यहां भी पंडाल निर्माण, लाइटिंग, डंका बाजा आदि की व्यवस्था की जाती है. इस बार खड़गपुर से डंका पार्टी को आमंत्रित किया गया है. नवमी को पूजा अर्चना के बाद शाम में पगड़ी की रस्म अदा की जायेगी साथ ही शोभा यात्रा निकाली जायेगी. विजय दशमी को निकलने वाले झंडा जुलूस में बाल कलाकार करतब दिखाते हैं. चूंकि नवरात्र के अवसर पर यहां कलश स्थापना भी की जाती है अत: कुंवारी पूजा भी आकर्षण का केंद्र होता है.
Advertisement
जुलूस मेें बाल कलाकार दिखायेंगे करतब (फोटो संतोष के नाम से है
संतोष अखाड़ा एग्रिको स्थापित – 1969लाइंसेंसी, संचालक – संतोष कुमार अध्यक्ष- कंुवर सिंहसचिव- राजेश कुमार कोषाध्यक्ष- रितेश कुमारमीडिया प्रभारी- शंभु मुखी डुंगरी सदस्य- संजय उपाध्याय, राकेश पटेल, आशीष कुमार, राजन, चंदन, अमन, छोटू संवाददाता, जमशेदपुरएग्रिको स्थित संतोष अखाड़ा विगत 45 वर्षों से रामनवमी उत्सव मना रहा है. यह लाइसेंसी अखाड़ा है, जिसके संचालक संतोष कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement