आदित्यपुर: नगर पर्षद के उपाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को आयडा के विकास भवन में होगा. चुनाव प्रक्रिया जिला की प्रभारी डीसी हिमानी पांडेय की देखरेख में संपन्न होगी.
इस अवसर पर डीडीसी संग्राम बेसरा, एडीसी सीके सिंह व एसडीओ सीबी सिंह उपस्थित होंगे. उपाध्यक्ष पद का दावा करने वाले लोग जोड़-तोड़ का समीकरण बना रहे हैं.
शपथ ग्रहण के बाद सुबह 10.40 से अपराह्न् 12.20 तक पार्षदों के बीच उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन, उसकी जांच, नाम वापसी, उम्मीदवारों की सूची बनाने व मतपत्र तैयार करने का काम होगा. अपराह्न् 12.25 से एक बजे तक मतदान होगा. इसके बाद परिणाम की घोषणा होगी.