19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडको टीम ने किया जोजोबेड़ा, भोजपुर कॉलोनी का सर्वे

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजीव आवास योजना अंतर्गत स्लम क्षेत्र में गरीबों के लिए फ्लैट-मकान बनाने के लिए हुडको की टीम ने बुधवार को जोजोबेड़ा, मोहरदा संथाल बस्ती, बारीडीह भोजपुर कॉलोनी का सर्वे किया. निदेशक सुकन्या घोष के नेतृत्व में आयी टीम ने दौरा कर यह जानने की कोशिश की कि नदी किनारे एवं रेल लाइन किनारे […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजीव आवास योजना अंतर्गत स्लम क्षेत्र में गरीबों के लिए फ्लैट-मकान बनाने के लिए हुडको की टीम ने बुधवार को जोजोबेड़ा, मोहरदा संथाल बस्ती, बारीडीह भोजपुर कॉलोनी का सर्वे किया. निदेशक सुकन्या घोष के नेतृत्व में आयी टीम ने दौरा कर यह जानने की कोशिश की कि नदी किनारे एवं रेल लाइन किनारे फ्लैट-अपार्टमेंट बनाये जा सकते हैं या नहीं. तीनों क्षेत्रों का दौरा करने के बाद टीम ने जुस्को के पदाधिकारी निर्मल सिंह से भेंट की और आदित्यपुर के लिए रवाना हो गयी. टीम ने मंगलवार को छाया नगर, चूना भट्ठा, झगड़ू बगान समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया था. 2019 तक सभी स्लम में फ्लैट-अपार्टमेंट बनाने की योजना है. टीम नदी किनारे एवं रेल लाइन किनारे की बस्तियों का भी सर्वे कर रही है. राजीव आवास योजना अंतर्गत फ्लैट-पक्के मकान बनाने के लिए जमशेदपुर के 144 स्लम को चिन्हित किया गया है. योजना को पूरी करने के 11 मार्च को हुडको, बेेबकॉस और शहरी स्थानीय निकाय के बीच त्रिपक्षीय करार हुआ था. हुडको द्वारा सर्वे एवं डीपीआर बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें