वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर जुस्को गोलचक्कर के पास से डीप फ्रीजर से लदी मैक्सी गाड़ी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों की निशानदेही पर बारीडीह क्लब के पास से तीन डीप फ्रीजर समेत 4 टायर जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों में तारकेश्वर शर्मा (बागुनहातु), नेहाल सिंह (काशीडीह) तथा जोधी लिंग उर्फ राव (नेहरु कॉलोनी) शामिल हैं. वहीं मामले के अन्य आरोपियों में काशीडीह का गोविंदा डे, भालुबासा का मनीष कुमार श्रीवास्तव, नेहरू कॉलोनी का आशीष तथा 10 नंबर बस्ती का लखी उर्फ लखिंद्र सिंह फरार है. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने बिष्टुपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने काशीडीह के शंकर डे को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. शंकर डे ने अपने बेटा गोविंदा डे और उक्त साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी टेंपो पर सवार होकर स्टेशन रोड से पीछा कर रहे थे. 10 मार्च की रात मैक्सी गाड़ी को जुस्को गोलचक्कर पर कैंची मारकर रोकवाया. इसके बाद सभी मैक्सी गाड़ी के चालक का मोबाइल और डीप फ्रीजर लदी गाड़ी लेकर फरार हो गये. चोरी के बाद गाड़ी बारीडीह ले गये और वहां डीप फ्रीजर उतार कर पारडीह काली मंदिर के आगे गाड़ी ले जाकर खड़ी कर दी. वहां चारो चक्का खोल लिया. इस मौके पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिष्टुपुर : चोरी गयी डीप फ्रीजर बरामद, तीन गिरफ्तार (हैरी 23, 24)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर जुस्को गोलचक्कर के पास से डीप फ्रीजर से लदी मैक्सी गाड़ी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों की निशानदेही पर बारीडीह क्लब के पास से तीन डीप फ्रीजर समेत 4 टायर जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों में तारकेश्वर शर्मा (बागुनहातु), नेहाल सिंह (काशीडीह) तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement